जा अली असग़र जा
जा अली असग़र जा
जा अली असग़र जा
हाय ! जा अली असग़र जा
हाय ! जा अली असग़र जा
आशूर के दिन अली असग़र को
मां रो रो कर समझाती है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है
तुझे लाज मेरी रखना है
तुझे बाबा संग जाना है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है
इस दिन के लिए ही मां तेरी
तुझे कर्बोंबला में लाई थी
इस दिन के लिए ही बेटा
तुझे नाज़ से मां ने पाला है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है
जा अली असग़र जा
जा अली असग़र जा
हाय ! जा अली असग़र जा
आशूर के दिन अली असग़र को
मां रो रो कर समझाती है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है
तू मां का राज दुलारा है
तू सब की आंख का तारा है
तू शेर ए ख़ुदा का पोता है
तेरा नाम अली है ! बेटा
तुझे आखिरी जंग लड़ना है
आशूर के दिन अली असग़र को
मां रो रो कर समझाती है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है
तुझे लाज मेरी रखना है
तुझे बाबा संग जाना है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है
आ लाल तेरे कपड़े बदलूं
मक़लत के लिए तैय्यार करूं
आ चेहरा चूमूं तेरा
जी भर के देख लूं बेटा
तुझे आखिरी जंग लड़ना है
जा अली असग़र जा
जा अली असग़र जा
हाय! जा अली असग़र जा
आशूर के दिन अली असग़र को
मां रो रो कर समझाती है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है
कभी गोद में ज़ैनब लेती है
कभी प्यार सकीना करती है
ख़ैमों में शोर है बरपा
तू सब की दुआ लेता जा
तुझे आखिरी जंग लड़ना है
आशूर के दिन अली असग़र को
मां रो रो कर समझाती है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है
तुझे लाज मेरी रखना है
तुझे बाबा संग जाना है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है
मैदां में अली बन कर जाना
बाबा की नुसरत फ़रमाना
शब्बीर का तू है बेटा
अब्बास चचा है तेरा
तुझे आखिरी जंग लड़ना है
जा अली असग़र जा
जा अली असग़र जा
हाय ! जा अली असग़र जा
आशूर के दिन अली असग़र को
मां रो रो कर समझाती है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है
हर मां ने दी कुर्बानी है
तुझे मेरी लाज निभानी है
जब ज़ालिम तीर चलाए
बाबा को ना लगने पाए
तुझे आखिरी जंग लड़ना है
आशूर के दिन अली असग़र को
मां रो रो कर समझाती है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है
तुझे लाज मेरी रखना है
तुझे बाबा संग जाना है
तुझे आखिरी जंग लड़ना है
हाय ! जा अली असग़र जा
तुझे आखिरी जंग लड़ना है